बगैर नीयत के वजू करना कैसा

सवाल क्या वुज़ू से पहले वुज़ू की नियत करना ज़रुरी है अगर किसी ने नियत नहीं की और वैसे ही वुज़ू बना लिया तो वुज़ू हो जायेगा या नहीं


जवाब वुज़ू से पहले नियत करना हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की सुन्नत है लिहाज़ा अगर कोई वुज़ू से पहले नियत करेगा तो सुन्नत का भी सवाब पायेगा अगर वुज़ू से पहले नियत करना भूल गया और बगैर नियत के ही वुज़ू कर लिया तो वुज़ू हो जायेगा, मगर सवाब ना पायेगा

📚 बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह ,293,

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने