किसी को बगैर जनाज़ा पढ़े दफ्न कर दिया तो ?



सवाल--- हमारे यहाँ एक बच्ची का इंतिक़ाल हो गया बगैर नमाज़ जनाज़ा पढ़े उसको दफ़न कर दिए तो क्या दफन के बाद नमाज़ जनाज़ा पढ़ सकते हैं जवाब इनायत करें?
जवाब--- जबतक लाश फट जाने का गुमान गालिब न हो उस वक़्त तक उसकी क़ब्र पर नमाज़ अदा करने का हुक्म है जैसा कि हुज़ूर सदरुश्शरिया तह़रीर फरमाते हैं कि उमूमन अमवात की लाशें तीन दिन या दस दिन या कम बेश में फट जाती हैं इसी वजह से अगर मय्यत बगैर नमाज़ जनाज़ा पढ़े दफन कर दिया गया हो तो जब तक उसके फट जाने का गालिब गुमान न हो कब्र पर नमाज़ पढ़ने को फुक़हा हुक्म देते हैं

📗फतावा अमज़दिया जिल्द 01 सफह 326

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने