सवाल हज़रत घर से फ़ातिहा पढ़़कर ईसाल करने में ज़्यादा सवाब है या क़ब्रिस्तान जाकर ?
जवाब क़ब्रिस्तान में जाकर पढ़ने में ज़्यादा सवाब है, कि ज़ियारते क़ुबूर भी सुन्नत है और वहाँ पढ़ने में मुर्दों का दिल भी बहलता है और जहाँ क़ुरआन मजीद पढ़ा जाये वहाँ रहमते इलाही उतरती है
📗 फ़तावा रज़वियह जिल्द 9, सफ़ह 609)
लेकिन अगर किसी ज़ालिम का डर हो या आंधी तूफान या पानी या ओले या सख़्त सर्दी है और उनसे नुकसान पहुंचने का अंदेशा है तो आप जहां भी हैं वहीं से इसाले सवाब करें
अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें