कौन से जानवर ज़िब्ह किए जा सकते हैं और कौन से नहीं

 


सवाल

अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू क्या फरमाते है उलेमा ए एकराम व मुफ्तीयान एज़ाम इस मसले के बारे में कि कौन से जानवर ज़िब्ह किए जा सकते हैं और कौन से नहीं बराए करम जवाब इनायत फरमाए एैन नवाजिश होगी फक़्त वस्सालाम

साईल मोहम्मद कौनैन रज़ा कालपी शरीफ

अल जवाब

बाअज जानवर ज़िब्ह किए जा सकते हैं बाअज नहीं जो शरअन ज़िब्ह नहीं किए जा सकते उन मे ये दो मछली और टेड्डी बगैर ज़िब्ह हलाल है और जो ज़िब्ह किए जा सकते हैं वो बगैर जकात शरई हलाल नहीं


ब हवाला दुर्रे अल मुख्तार ज़िल्द 09 सफ्ह नः 490


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने