मख्खी पाखाने से उड़कर कपड़े मे बैठ जाये तो क्या हुक्म है

 


सवाल

पाखाने पर से मख्खी उड़ कर हमारे कपड़ों पर बैठती है तो क्या कपड़ा नापाक हो जायेगा,

जवाब

पाखाने पर से या इसी क़िस्म की दूसरी नजासत पर से मख्खी बैठ कर उड़ी और पहने हुए कपड़ों पर बैठी तो कपड़े नापाक ना होंगे,

📚 बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह 52,

📚आलमगीरी,

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने