सड़े हुए गोश्त का क्या हुक्म है नेज़ रास्ते के कीचड़ का हुक्म

 


सवाल

अगर गोश्त सड़ गया और उस में बदबू भी आने लगी तो क्या गोश्त नापाक हो गया?

जवाब

अगर गोश्त सड़ जाये और उस में बदबू आने लगे तो उसको खाना ह़राम है, लेकिन वो नापाक नहीं होगा

📗औरतों के मसाइल हिस्सा 2 सफह 10

📗 सुन्नी बहेश्ती ज़ेवर बाब नजासतों का ब्यान सफ़ह 62


सवाल 

एक सवाल है आप से, कि मैं रास्ते में जा रही थी कि कीचड़ की छीटें उड़ कर कपड़ों पर आगई तो क्या इस से कपड़े नापाक हो जायेंगे

जवाब

रास्ते का कीचड़ पाक है जबतक के उसका नजिस होना मालूम ना हो, अगर पांव पर या कपड़े वगैरह पर कीचड़ लग जाये और बग़ैर धोए नमाज़ पढ़ली तो हो जाएगी मगर धो लेना बेहतर है,


📚 (बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह 101, मतबूआ बरेली शरीफ़)


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने