घर में अपने बाप दादा का फोटो लगाना कैसा

 


सवाल 

घर में किसी बच्चे की तस्वीर या बाप दादा की तस्वीर लगा सकते हैं या नहीं

जवाब

जब तस्वीर बनाना या बनवाना ही जाइज़ नहीं है तो फिर घर में लगाना कैसे जाइज़ होगा, ह़दीस शरीफ में है कि रह़मत के फरिश्ते उस घर में नहीं जाते जिस घर में कुत्ता या जानदार की तस्वीर हो


📚 बुखारी शरीफ जिल्द 3 बाब 547 हदीस 900 सफह 332)


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने