सवाल
कुछ लोग सबके सामने घुटना खोल कर नहाते हैं, क्या ये दुरुस्त है
जवाब
मर्द को मर्द से भी घुटने से नाफ तक का हिस्सा छुपाना फर्ज़ है, लिहाज़ा जो लोग घुटना खोल कर यानि चड्ढी अन्डरवियर पहन कर रास्ते पर या सबके सामने नहाते हैं वो ना जाइज़ और हराम काम करते हैं उनको तौबा करना चाहिए
📗क़ानून शरीयत जिल्द 1 सफह 37📚क़रीना ए ज़िन्दगी सफह 137
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें