नुबूवत से पहले कितने लोग इमान लाए?

 


सवाल वह हजरात कितने और कौन कौन से हैं जो हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम की विलायत व इज़्हारे नबुव्वत से पहले आप पर ईमान लाकर मुशर्रफ बा इस्लाम हुए?

जवाब ऐसे खुशनसीब अफ़राद की तादाद हमें मिली वह यह है(1)तबा हमीरी शाह यमन"असद अबू करीब यमानी(2)हबीब इब्ने नज़्ज़ार(3)ज़ैद बिन अमरू मवहिब जाहिलया यह वह हजरात है जो विलायत से पहले सिर्फ आपके अवसाफ़ सुनकर ईमान लाए"(4)वरक़ा बिन नोफ़ल(5)वुहैरा राहिब"यह दो वह हजरात है जो हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम पर आपके इज़्हारे नबुव्वत से पहले ईमान लाए।

(तफ्सीर अलम नशरह 60/हाशिया जलालैन 12/369/मदाऱिज नबुव्वत 2/41)

सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम ने मुल्के शाम का पहला शफर किस उम्र में किया?

जवाब- बारह साल दो माह दस दिन की उम्र में किया।

(मदारिज़नबुव्वत2/40/म‌आरिजुन्नबुव्वत2/54)

______________________________________

हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।

(क़ुर्बे मुस्तफा सफ़्हा100)

कत्बा नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी खतीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हजरत मन्सूर शाह रहमातुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश 


Post a Comment

और नया पुराने