नमाज़ की तअदादे रकअत और नियत का बयान!?


नमाज़ की तअदादे रकअत और नियत का बयान!? 

सवाल फ़जर के वक़्त कितनी रकअत नमाज़ पढ़ी जाती है

जवाब कुल 4. रकअत पहले दो (2) रकअत सुन्नत फिर दो (2) रकअत फ़र्ज़

सवाल दो (2) रकअत सुन्नत की नियत किस तरह की जाए,

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ सुन्नत फ़जर की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल दो रकअत फ़र्ज़ की नियत किस तरह की जाए

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ फ़र्ज़ फजर की अल्लाह तआला के लिए (मुक़तदी इतना और कहे पीछे इस इमाम के)मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल ज़ुहर के वक़्त कुल कितनी रकअत नमाज़ पढ़ी जाती है

जवाब कुल बारह (12) रकअत, पहले चार (4) रकअत सुन्नत फिर चार रकअत फ़र्ज़ फिर दो रकअत सुन्नत फिर दो रकअत नफ़िल

सवाल चार रकअत सुन्नत की नियत किस तरह की जाएगी

जवाब नियत की मेंने चार रकअत नमाज़ सुन्नत ज़ुहर की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल फिर चार रकअत फ़र्ज़ की नियत किस तरह की जाए

जवाब नियत की मेंने चार रकअत नमाज़ फ़र्ज़ ज़ुहर की अल्लाह तआला के लिए (मुक़्तदी इतना और कहले। पीछे इस इमाम के) मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल और दो रकअत सुन्नत की नियत किस तरह की जाएगी

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ सुन्नत ज़ुहर की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल दो रकअत नफ़िल की नियत कैसे करें

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ नफ़िल अल्लाह तआला के लिए मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल असर के वक़्त कुल कितनी रकअत नमाज़ पढ़ी जाती है

जवाब आठ (8) रकअत, पहले चार सुन्नत फिर चार रकअत फ़र्ज़

सवाल चार रकअत सुन्नत की नियत किस तरह की जाएगी

जवाब नियत की मेंने चार रकअत नमाज़ सुन्नत असर की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल फिर चार रकअत फ़र्ज़ की नियत कैसे करें

ज़वाब नियत की मेंने चार रकअत नमाज़ फ़र्ज़ असर की अल्लाह तआला के लिए (मुक़्तदी इतना और कहे, पीछे इस इमाम के) मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल मग़रिब के वक़्त कुल कितनी रकअत नमाज़ पढ़ी जाती हैं 

जवाब सात (7) रकअत पहले तीन रकअत फ़र्ज़ फिर दो रकअत सुन्नत फिर दो रकअत नफ़िल

सवाल तीन रकअत फ़र्ज़ की नियत किस तरह की जाएगी

जवाब नियत की मेंने तीन रकअत नमाज़ फ़र्ज़ मग़रिब की अल्लाह तआला के लिए (मुक़तदी इतना और कहे, पीछे इस इमाम के) मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल और दो रकअत सुन्नत की नियत कैसे करें

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ सुन्नत मग़रिब की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर


सवाल फिर दो रकअत नफ़िल की नियत कैसे करें

जवाब नियत की मेंने दो रकअत नमाज़ नफ़िल अल्लाह तआला के लिए मुंह मेरा तरफ़ कअबा शरीफ़ के अल्लाहु अकबर

सवाल इशा के वक़्त कुल कितनी रकअत नमाज़ पढ़ी जाती है

जवाब सत्तरह (17) रकअत, पहले चार रकअत सुन्नत फिर चार रकअत फ़र्ज़ फिर दो रकअत सुन्नत फिर दो रकअत नफ़िल, इसके बाद तीन रकअत वित्र वाजिब फिर दो रकअत नफ़िल........

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश


Post a Comment

और नया पुराने