बीवी का पिस्तान मुंह में लेना कैसा

 



सवाल

अगर सोहबत के दौरान बीवी के पिस्तान (छाती) चूसा और दूध अंदर चला गया तो क्या निकाह टूट जायेगा या नहीं, कुछ लोग कहते हैं कि निकाह टूट जाता है क्या ये बात सही है

जवाब

निकाह नहीं टूटता है जो ये कहता है के निकाह टूट जायेगा वो गलत कहता है मुबाशिरत के वक़्त औरत के पिस्तान चूमने या चूसने में कोई हरज नहीं लेकिन ख़याल रहे के दूध ह़लक़ में ना जाए- अगर ह़लक़ में दूध चला गया तो फौरन थूक दे, जान बूझकर दूध पीना नाजाइज़ व ह़राम है, फिक़ह की मशहूर किताब दुर्रे मुख्तार में है कि मर्द ने अपनी औरत की छाती चूसी तो निकाह में कोई खराबी ना आयी चाहे दूध मुंह में आगया हो, बल्के ह़लक़ से उतर गया हो तब भी निकाह नहीं टूटेगा, लेकिन ह़लक़ में जान बूझकर लेना जाइज़ नहीं

📚दुर्रे मुख्तार बह़वाला

📗क़ानूने शरीयत जिल्द 2 सफह 52,

📗क़रीना ए ज़िन्दगी सफह 107

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

1 टिप्पणी

  1. Taslim raza
    Taslim raza
    Kya vazu ya ghusl me niyyat karna zaruri he bager niyyat k haga ya nahi