⚘तार्रुफ़ ए ईद उल - अज़हा ⚘


⚘❆ अहादीस ए करीमा ❆ ⚘

•••➲ हज़रत ए अबू हुरैरा رضى الله تعالى عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ए अक़दस صلى الله تعالى عليه وسلم ने फ़रमाया : जिस में वुसअत हो और क़ुरबानी न करे, वो हमारी ईद गाह के क़रीब न आए

 •••➲ हज़रत ए ज़ैद बिन अरक़म رضى الله تعالى عنه से रिवायत है कि सहाबा किराम ने अर्ज़ की या रसूलल्लाह صلى الله تعالى عليه وسلم ये कुर्बानियां क्या है? फ़रमाया कि तुम्हारे बाप इब्राहीम عليه السلام की सुन्नत है लोगो ने अर्ज़ की या रसूलल्लाह صلى الله تعالى عليه وسلم हमारे लिए इस में क्या सवाब है? फ़रमाया: हर बाल के मुक़ाबिल नेकी है, अर्ज़ की और ऊन का क्या हुक्म है? फ़रमाया: ऊन के हर बाल के बदले में नेकी है (इब्न इ माजाह)

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने