गोबर और पेशाब बतौर दवा इस्तेमाल करना कैसा


सवाल क्या गाय 🐄 का गोबर और पेशाब (गोमूत्र) और खुद आदमी का अपना पेशाब इस्तेमाल करना जाइज़ है क्योंकि बअ्ज़ डॉक्टरों का कहना है कि उससे बहुत सी बीमारियों से निजात मिलती है

अल जवाब हराम और नजिस चीज़ों का बतौरे दवा इस्तेमाल करना भी नाजाइज़ है

इसलिए कि उनके इस्तेमाल से फिलहाल अगरचे वक़्ती तौर पर कुछ फ़ायदा होता है, लेकिन बाद में दरहक़ीक़त उससे कहीं ज़्यादा नुक़सान होता है, और अल्लाह तबारक व तआला ने हराम और नजिस चीज़ों में शिफ़ा नहीं रखी है और नबी ए पाक सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने नजिस चीज़ों से दवा करने से मना भी फ़रमाया है

हज़रत अबू दरदा रज़िअल्लाहू तआला अन्ह से रिवायत है कि रसूलल्लाह सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने फ़रमाया कि

तर्जमा अल्लाह तआला ने बीमारी और दवा, दोनों पैदा की हैं और हर बीमारी की दवा मुक़र्रर फ़रमाई है पस तुम दवा करो लेकिन हराम चीज़ से दवा मत करो

📚 अबू दाऊद किताबुल तिब्ब, जिल्द 4, सफ़ह 10)

और दूसरी हदीस में है

हज़रत अबू हुरैरह रज़िअल्लाहू तआला अन्ह रिवायत करते हुए फ़रमाते हैं

रसूलल्लाह सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने हराम और नजिस चीज़ों से इलाज करने को मना फ़रमाया है

📘 तिर्मिज़ी जिल्द 2 सफ़ह 24)📗 अबू दाऊद अलमर्जाउस्साबिक़)

और तनवीरुल अबसार मअ् दुर्रे मुख़्तार में है

كل تدا و لا يجوز الا بطاهر

तर्जमा सिर्फ़ पाक चीज़ों से इलाज करना जाइज़ है

📗 तनवीरुल अबसार मअ् दुर्रे मुख़्तार जिल्द 9, सफ़ह 558, फ़स्ल फ़िलबई)

और इसी में है

ان لله لم يجعل شفا ىكم فيما حرم عليكم

तर्जमा अल्लाह ने जो चीजें तुम्हारे लिए हराम फ़रमाई है उसमें शिफ़ा नहीं है

📗 अलमर्जाउस्साबिक़)

अल इन्तिबाह

अंग्रेजी दवाएं बकसरत ऐसी हैं, जिनमें स्प्रीट और शराब की आमेज़िश (मिलावट) होती हैं, ऐसी दवाएं हरगिज़ इस्तेमाल ना की जाएं

📔 औरतों के जदीद और अहम मसाइल सफ़ह. 134--135--136)

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने