लड़कियों को झाड़ फूंक कराना कैसा



सवाल लड़कियों को झाड़ फूंक कराना कैसा है


अल जवाब झाड़ फूंक कराना जाइज़ है

हदीस शरीफ़ में है हजरत आयशा सिद्दीक़ा रज़िअल्लाहू तआला अन्हा फ़रमाती हैं

नबी करीम सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने हुक्म फ़रमाया कि हम नज़रे बद के लिए दुआ तावीज़ कराएं

📗 बुख़ारी शरीफ़ किताबुत्तिब्ब, बाबुर्रक़ीतुल ऐन, जिल्द 2 सफ़ह 854)

और इसी में है

हजरत उम्मे सलमा रज़िअल्लाहू तआला अन्हा से रिवायत है

नबी करीम सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने उनके घर में एक लड़की को देखा जिसका चेहरा ज़र्द था हुजूर सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने फ़रमाया इसे दुआ तावीज़ कराओ इसे नज़रे बद लगी है

📘 अल मरजउस्साबिक़)

अल इन्तिबाह

हां लेकिन दुआ तावीज़ और मन्तरों में जिन्न व शैतान के नाम ना हों और उस मंत्र के मआनी से कुफ़्र लाज़िम ना आता हो, तो उसके पढ़ने में हर्ज नहीं, इसलिए उल्मा ए सल्फ़ ने फ़रमाया कि जिस मंतर का मआना मालूम ना हो उसे नहीं पढ़ सकते, लेकिन जो शार'ए अलैहिस्सलाम से सहीह् तौर पर मनक़ूल हो (उसे पढ़ सकते हैं अगर चे उसका मआना मालूम ना हो)

📔 औरतों के जदीद और अहम मसाइल सफ़ह. 136)

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें