नमाज़ की हर रकअत में बिस्मिल्लाह पढ़ना कैसा


सवाल क्या नमाज़ में हर सूरह से पहले بسم اللہ पढ़ना चाहिए

जवाब हर रकअत में सूरह फातिहा से पहले بسم اللہ शरीफ पढ़ना सुन्नत है और उसके बाद सूरह पढ़ने के लिए मुस्तहब यानि पढ़े तो अच्छा और ना पढ़े तो कोई हरज नहीं

📚 फतावा रज़वियह जिल्द 3 सफह 67

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने