छींकने या पूछने पर बदशगुनी मानना कैसा


सवाल कहीं जाते वक़्त बअ्ज़ औरत व मर्द किसी के छींकने या पूछने पर बदशगुनी बदफ़ाली लेते हैं और कहते हैं कि इसने टोक दिया, या छींक दिया लिहाज़ा हमारा जाना बेहतर ना होगा, और या हमारा काम ना होगा, क्या यह दुरुस्त है

अल जवाब किसी के छींकने या पूछने पर कहीं जाते वक़्त बदफ़ाली लेना और वापस आ जाना दुरुस्त नहीं, इसलिए के बदफ़ाली बद शुगनी कोई चीज़ नहीं

सहीह् बुख़ारी व मुस्लिम में हज़रत अबू हुरैरह रज़िअल्लाहू तआला अन्ह से रिवायत है

मैंने रसूलल्लाह सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम को यह फ़रमाते हुए सुना के बदफ़ाली कोई सहीह् चीज़ नहीं और फ़ाल अच्छी चीज़ है, लोगों ने अर्ज़ किया कि फ़ाल क्या है

फ़रमाया अच्छा कल्मा जो किसी से सुने

📚 बुख़ारी, किताबुत्तिब्ब, बाबुत्तीरह जिल्द 2 सफ़ह 856)

यानी कहीं जाते वक़्त या किसी काम का इरादा करते वक़्त किसी की ज़बान से अच्छा कल्मा निकल गया यह फ़ाले हसन है

दूसरी हदीसे पाक है

इमाम अबू दाऊद व तिरमिज़ी ने हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद रज़िअल्लाहू तआला अन्ह से रिवायत की के रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम ने फ़रमाया तीरह (बदफ़ाली) शिर्क है, इसको 3 मर्तबा फ़रमाया (यानी मशरिकीन का तरीक़ा है) जो कोई हम में से हो यानी मुसलमान हो वह अल्लाह पर भरोसा करके चला जाए

📚 अबू दाऊद किताबुत्तिब्ब बाब फ़ित्तीरह, जिल्द 4 सफ़ह 23)

और इमाम अबू दाऊद ने हजरत अरवह बिन आमिर रज़िअल्लाहू तआला अन्ह से मुर्सलन रिवायत की कहते हैं कि रसूलल्लाह सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम के सामने बद शुगनी का ज़िक्र हुआ, हुज़ूर सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया फ़ाल अच्छी चीज़ है, और बुरा शगुन किसी मुस्लिम को वापस ना करे, यानी कहीं जा रहा था और बुरा शगुनी हुआ तो वापस ना आए, चला जाए, जब कोई शख़्स ऐसी चीज़ देखे जो ना पसंद है यानी बुरा शगुन पाए तो कहे

اللهم لا ياتي بالحسنات الانت ولا يرفع اسياة الانت ولا حول ولا قوة الا بلله

📘 अबू दाऊद जिल्द 4 सफ़ह 25)

लिहाज़ा अगर कहीं जा रहा है किसी को छींक आ गई तो वापस ना हो, बल्कि छींक तो अच्छी चीज़ है, अल्लाह पर भरोसा करके चला जाए, किसी को पूछने और टोकने की परवाह ना करे एक मुसलमान को सिर्फ़ तवक्कुल अलल्लाह (अल्लाह पर भरोसा) रखना चाहिए

और हदीस मज़कूर से यह मालूम हो गया के बदफ़ाली बद शगुनी कोई चीज़ नहीं

📔 औरतों के जदीद और अहम मसाइल सफ़ह. 136--137--138)

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने