चेहरे पर बाल निकल आएं तो नोचना कैसा


सवाल औरत के अगर चेहरा पर बाल निकल आएं तो नोचना कैसा है

अल जवाब अगर औरत के चेहरे पर दाढ़ी या मूंछ के बाल निकल आएं तो उनका नोचना जाइज़ बल्के मुस्तहब है

जैसा के दुर्रे मुख़्तार में है

अरबी इबारत असल किताब में मुलाहिजा हो 📚दुर्रे मुख़्तार जिल्द 9, सफ़ह 536

और हुज़ूर सदरुश्शरिअह अलैहिर्रमह फरमाते हैं औरत को दाढ़ी मूंछ के बाल निकल आए तो उनका नोचना मुस्तहब है कि कहीं उसके शौहर को उससे नफरत ना पैदा हो 📚बहारे शरीअत जिल्द 3, सफा 449

📔 औरतों के जदीद और अहम मसाइल सफ़ह 71--72)

✍️कत्बा अल अबद ख़ाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रिज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर यूपी

Post a Comment

और नया पुराने