फजर का वक़्त खत्म होने के कितनी देर बाद क़ज़ा पढ़ सकते हैं


सवाल फजर का वक़्त खत्म होने के कितनी देर बाद क़ज़ा पढ़ी जाए

जवाब सरकारे आला ह़ज़रत फरमाते हैं के तुलू आफ़ताब के बाद कम से कम 20 मिनट का इंतिज़ार वाजिब है, यानि 20 मिनट के बाद कज़ा पढ़ें

क्यूंकि हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम ने तुलू आफताब के वक़्त नमाज़ पड़ने से मना फरमाया है

📚फतावा रज़वियह शरीफ जिल्द 5 सफह नः 325

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने