इमाम हुसैन की शहादत के वक़्त हज़रत ज़ैनुल आबिदीनकी उम्र शरीफ कितनी थी


सवाल हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की शहादत के वक़्त हज़रत ज़ैनुल आबिदीन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की उम्र शरीफ कितनी थी

जवाब हज़रत इमाम ज़ैनुल आबिदीन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की तारीखे विलादत (पैदाइश) के तअल्लुक़ से तीन क़ौल हैं 33 / 36 / 38 हिज्री,और वाकिया ए करबला 61 हिज्री में हुआ इस सूरत में ये कह पाना मुश्किल है के शहादते शहीदे आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के वक़्त हज़रत ज़ैनुल आबिदीन रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की उम्र शरीफ कितनी थी, अब अगर फिर भी किसी को ज़रूरत पेश आजाये तो मज़कूरह तारीखे विलादत में से किसी एक तारीख को मानते हुए तारीख तय की जा सकती है अल्बत्ता फ़क़ीहे मिल्लत हज़रत मुफ्ती जलालुद्दीन अहमद अमजदी अलैहिर्रह़मा ने अपनी किताब खुतबाते मुहर्रम में 22 साल उम्र बताई है जो क़ाबिले क़ुबूल है

📚 (खुतबाते मुहर्रम सफह 378)


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने