जूते पाक करने का तरीका


जूते पाक करने का तरीका

मोज़े (चमड़े के) या जूते में दलदार नजासत लगी जैसे पाख़ाना, गोबर, मनी तो अगरचे वोह नजासत तर हो खुरचने और रगड़ने से पाक हो जाएंगे और अगर मिस्ल पेशाब के कोई पतली नजासत लगी हो और उस पर मिट्टी या राख या रैता वगैरा डाल कर रगड़ डालें जब भी पाक हो जाएंगे और अगर ऐसा न किया यहां तक कि वोह नजासत सूख गई तो अब बे धोए पाक न होंगे।

 (बहारे शरीअत, हिस्सा : 2, स. 123)

📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 35/36

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)


Post a Comment

और नया पुराने