नपाकी की हालत में जे़रे नाफ व नाखून काटना कैसा

 


सवाल

नापाकी की ह़ालत में ज़ेरे नाफ के बाल नाखून, सर के बाल बगल के बाल वगैरह साफ कर सकते हैं या नहीं

जवाब

गुस्ल करने से पहले नापाकी की ह़ालत में ज़ेरे नाफ के बाल, बगल के बाल, सर के बाल, नाक के बाल, और नाखून वगैरह ना काटें कि ये मकरुह है और उस से सख्त ला इलाज बीमारियों के हो जाने का भी अंदेशा है, एहयाउल उलूम में है कि नापाकी की ह़ालत में ज़ेरे नाफ के बाल, नाखून, सर के बाल, वगैरह काटना मना है क्योंकि आखिरत में तमाम अजज़ा उसके पास वापस आयेंगे तो नापाक अजज़ा का मिलना अच्छा नहीं, ये भी मज़कूर है कि हर बाल इंसान से अपनी नापाकी का मुतालबा करेगा

📗कीमिया ए सआदत सफह 267📚बहारे शरीअत जिल्द 2 सफह 16/123📚अहयाउल उलूम जिल्द 2 सफह 96

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने