क्या कुत्ते को छू लेने से गुस्ल करना जरूरी है

 


सवाल

मैं पाक साफ था कि अचानक एक कुत्ता से मेरा कपड़ा लग गया तो क्या मुझे दोबारा नहाना पड़ेगा, मैंने सुना है कि अगर कुत्ता छू जाये तो नापाक हो जाता है,

जवाब

कुत्ते के छू जाने से कपड़ा या बदन नापाक नहीं होगा, ये गलत मशहूर है कि कुत्ते का बदन इंसान के कपड़ा या बदन से लग जाये तो नापाक हो जाता है, कुत्ता चाहे भीगा हो या सूखा नापाक नहीं होगा- हाँ अगर कुत्ते के जिस्म पर नजासत लगी थी और वो नजासत आपके कपड़े पर लग जाये तो जिस जगह लगेगा वो नापाक हो जायेगा- या कुत्ते का लूआब या पसीना या उसके मुंह की राल कपड़ा या बदन पर लग गया हो तो उतना हिस्सा नापाक हो जायेगा, जितने पर वह लगा हो।

📚बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह 52,

📗 गलत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़ह 26

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने