क्या नापाक रहने से रोज़ा टूट जाता है ?


 क्या नापाक रहने से रोज़ा टूट जाता है ?

❈•───islami────❈───malumat────•❈

अगर कोई शख्स रोज़ा रखकर दिन में नापाक रहे और उस नापाकी की वजह से उसकी नमाज़ छूटती है तो उसके ऊपर नमाज़ छोड़ने का गुनाह ए अज़ीम होगा। क्योंकि फ़र्ज़ नमाज़ छोड़ना इस्लाम में बड़ा गुनाह और जहन्नम का रास्ता है,, लेकिन उस नापाकी का उसके रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ेगा,, यानी रोज़ा हो जाएगा। यह ख्याल करना कि नापाकी की हालत में रोज़ा नहीं होगा यह ग़लतफहमी है पाक रहना नमाज़ के लिए शर्त है रोज़े के लिए नहीं। चाहे दिनभर नापाक रहे तब भी रोज़ा बाकी रहेगा लेकिन यह नापाक रहना मोमिन की शान नहीं। क्योंकि इस तरह नमाज़े क़ज़ा होंगी आहादीस ए करीमा की रोशनी में इस मसअले की तहक़ीक़ ओ तफ़्सील जिसे देखना हो वह 

📖 फतावा रज़विया जिल्द 4 सफ़्हा नंबर 615 का मुताअला करें।

📚 (ग़लत फेहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 73,74)


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने