✿➺ सवाल
औरत अगर बालों का जूड़ा बना कर वूजु़ करे तो वूजु़ होगा की नहीं?
❀➺ जवाब
औरत ने बालों का जूड़ा बँधे बँधे वूजु़ किया तो वूजु़ हो जाएगा इसमे किसी तरह का कोई हर्ज नही, और अगर गुस्ल किया तो गुस्ल भी हो जाएगा, चाहै जुड़े के बाल पूरे गीले हो या ना हो, फिर भी गुस्ल हो जाएगा, (बस सर यानी बालो की जड़ मे पानी जाना चाहिए)
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.64
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें