सर चकराने लगा सवाल सुनकर पर जवाब आसान है



सवाल 

एक औरत रोज़ेदार है जंगल में नमाज़ पढ़ रही थी उसने दाएं साइड पर सलाम फेरा तो वज़ू टूट गया और बाएं साइड पर सलाम फेरा तो रोज़ा टूट गया और जब नमाज़ से फारिग़ हुई तो निकाह टूट गया बताओ औरत से क्या जुर्म हुआ ❓


 साईल मोहम्मद रियाज़ आलम


 जवाब


मज़कूर सवाल के दो जवाब हो सकते हैं और मेरे ख्याल से दोनों जवाब सही और अक़्ल से ज़्यादा क़रीब हैं

 जवाब 1️⃣⤵️ 



एक रोज़ेदार औरत जंगल में नमाज़ पढ़ रही थी उसने दाएं साइड सलाम फेरा तो वज़ू टूट गया ⤵️ औरत तय्मुम करके नमाज़ पढ़ रही थी दाएं तरफ सलाम फेरने के बाद पानी देखी तो वज़ू टूट गया और बाएं साइड पर सलाम फेरा तो रोजा टूट गया ⤵️ जवाब बाएं तरफ सलाम फेरने के बाद हैज़ आ गया जिस से रोज़ा टूट गया और जब नमाज़ से फारिग़ हुई तो निकाह टूट गया ⤵️ जवाब शौहर ने तलाक़ दी थी और नमाज़ पर मोअल्लक़ रख था तो नमाज़ से फारिग़ होते ही निकाह टूट गया 



 जवाब 02⤵️

शाबान को पानी ना की वजह से तय्मुम के साथ ज़ोहर की नमाज़ पढ़ रही थी और उसने इत्तेफाक़ से औरत का शौहर मफक़ूदूल खबर था अब दूसरे शहर से रवय्यत हिलाल का गवाह बन कर आया और साथ मे पानी लाया अब औरत ने दाएं तरफ सलाम फेरा मर्द के हाथ में पानी देखा तो तय्मुम वाला वज़ू टूट गया और बाएं तरफ सलाम फेरा उस वक्त मर्द ने ईद की रवय्यत हिलाल की गवाही दी तो रोज़ा टूट गया नमाज़ से फारिग़ हुई मफक़ूद शौहर को देखा तो निकाह सानी टूट गया लेकिन मेरे समझ से दूसरा जवाब थोड़ा कमज़ोर है

वल्लाहू आलमो बिस्सवाब

✍🏻अज़ क़लम हज़रत मौलाना मोहम्मद करीमुल्लाह रज़वी साहब किबला मद्दज़ूल आली वन्नूरानी (खादिमुत्तदरिस: दारुल उलूम मखदूमिया उशिवरा बरज जोगेश्वरी मुंबई) 



✍🏻 हिंदी ट्रांसलेट 🌹 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)

Post a Comment

और नया पुराने