दुसरे का सिलेंडर अपने इस्तेमाल मे लाना कैसा ?



 अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहु

(सवाल)

क्या यह जायज़ है कि मोहल्ले में गैस सिलिंडर खत्म हो जाने पर पड़ोसी से भरा हुआ गैस सिलिंडर ले लिया जाए और बाद में जब अपना भरा हुआ गैस सिलिंडर आ जाए तो उसी मात्रा का भरा हुआ गैस सिलिंडर उसे वापस कर दिया जाए?

और क्या इस सूरत में सूद (रिबा) का कोई पहलू पाया जाता है?

वालेकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

(जवाब)

पड़ोसी से भरा हुआ गैस सिलिंडर ले लेना और बाद में उसी मात्रा और उसी क़िस्म का भरा हुआ गैस सिलिंडर वापस कर देना शरअन जायज़ है

यह दरअसल क़र्ज़ की सूरत है और जब इसमें किसी भी क़िस्म की कमी या ज़्यादती की शर्त नहीं लगाई गई हो तो इसमें सूद का कोई पहलू नहीं पाया जाता

क्योंकि सूद उस ज़्यादती को कहते हैं जो बिना किसी बदले (इव्ज) के हो और जिसका इस्तिहक़ाक़ अक़्द (समझौते) से पैदा हुआ हो

तफ़सील के लिए देखें (फ़तावा रज़विया जिल्द 17 सफ़्हा 324) 

वअल्लाहु तआला आलम

कतबा:नदीम इब्न अलीम अल-मसबूर अल-ऐनी

एक टिप्पणी भेजें