मनी वाले कपड़े पाक करने के 6 अहकाम
(1).... मनी कपड़े में लग कर खुश्क हो गई तो फ़क़त मल कर झाड़ने और साफ़ करने से कपड़ा पाक हो जाएगा अगर्चे बा'द मलने के कुछ इस का असर कपड़े में बाकी रह जाए । (ऐज़न, स. 122)
(2).... इस मस्अले में औरत व मर्द और इन्सान व हैवान व तन्दुरुस्त व मरीजे जिरयान सब की मनी का एक हुक्म है। (ऐज़न)
(3).... बदन में अगर मनी लग जाए तो भी इसी तरह पाक हो जाएगा। (ऐज़न)
(4).... पेशाब कर के तहारत न की पानी से न ढेले से और मनी उस जगह पर गुज़री जहां पेशाब लगा हुवा है, तो येह मलने से पाक न होगी बल्कि धोना ज़रूरी है और अगर तहारत कर चुका था या मनी जस्त कर के (या'नी उछल कर) निकली कि उस मौज़ए नजासत (या'नी नापाक जगह) पर न गुज़री तो मलने से पाक हो जाएगी। (ऐज़न, स. 123)
(5).... जिस कपड़े को मल कर पाक कर लिया (अब) अगर वोह पानी से भीग जाए तो नापाक न होगा । (ऐज़न)
(6).... अगर मनी कपड़े में लगी है और अब तक तर है (बिगैर सुखाए पाक करना चाहें) तो धोने से पाक होगा (सूखने से कब्ल) मलना काफ़ी नहीं। (ऐज़न)
🔶दूध से कपड़ा धोना कैसा ?🔶
दूध और शोरबा और तेल से धोने से पाक न होगा कि इन से नजासत दूर न होगी। (बहारे शरीअत हिस्सा 2 स. 119 मक-त-बतुल मदीना)
📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 32, 33
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें