जानवरों के पसीने का शरई हुक्म


            🔶जानवरों का पसीना🔶

जिस का झूटा नापाक है उस का पसीना और लुआब (यानी थूक) भी नापाक है और जिस का झूटा पाक उस का पसीना और लुआब भी पाक और जिस का झूटा मक्रूह उस का लुआब और पसीना भी मरूह (बहारे शरीअत हिस्सा 2 स. 66) 

         🔶गधे का पसीना पाक है🔶

गधे खच्चर का पसीना अगर कपड़े में लग जाए तो कपड़ा पाक है चाहे कितना ही ज़ियादा लगा हो (ऐज़न)

     🔶खून वाले मुंह से पानी पीना🔶 

किसी के मुंह से इतना खून निकला कि थूक में सुर्जी आ गई और उस ने फौरन पानी पिया तो येह झूटा (पानी) नापाक है और सुर्खी जाती रहने के बाद उस पर लाज़िम है कि कुल्ली कर के मुंह पाक करे

और अगर कुल्ली न की और चन्द बार थूक का गुज़र मौजए नजासत (या'नी नापाक हिस्से) पर हुवा ख्वाह निगलने में या थूकने में यहां तक कि नजासत का असर न रहा तो तहारत हो गई इस के बाद अगर पानी पियेगा तो पाक रहेगा अगर्चे ऐसी सूरत में थूक निगलना सख्त नापाक बात और गुनाह है।

(बहारे शरीअत हिस्सा 2 स. 63)📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 18, 19

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने