किन चीजों से रोजा टूट जाता है


सवाल किन चीजों से रोजा टूट जाता है

जवाब खाने पीने से रोज़ा टूट जाता है जबके रोज़ादार होना याद हो, और हुक्का बीड़ी सिगरेट वगैरह पीने और पान या सिर्फ़ तम्बाकू खाने से भी बशर्त ये के याद हो रोज़ा जाता रहेगा

कुल्ली करने में बिला क़स्द (बिला इरादा) पानी हलक से उतर गया या नाक में पानी चढ़ाया और दिमाग तक चढ़ गया या कान में तेल टपकाया या नाक में दवा चढ़ाई अगर रोज़ादार होना याद है तो रोज़ा टूट गया वर्ना नहीं । क़सदन (जान बूझकर) मुंह भर क़ै (उल्टी) की और रोज़ादार होना याद है तो रोज़ा जाता रहा, और मुंह भर ना हो तो नहीं। और अगर बिला इख्तियार क़ै (उल्टी) हो और मुंह भर ना हो तो रोज़ा ना गया और अगर मुंह भर हो तो लौटाने की सूरत में जाता रहा वर्ना नहीं

📓बहारे शरीअत, वगैरह,📗अनवारे शरीअत सफ़ह,129/130

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने