सवाल :- वजू करने का क्या तरीका है ?
जवाब :- पहले बिस्मिल्लाह पढ़े। फिर दोनों हाथों को कलाई तक तीन बार धोये। फिर उसके बाद तीन बार कुल्ली करे। मिस्वाक न हो तो उंगलियों से दाँत साफ़ करे फिर तीन बार नाक में पानी डाल कर बायें हाथ की उंगली से साफ करे, फिर पूरे चेहरे को तीन तीन बार धोये, इसके बाद दोनों हाथ कुहनियों समेत तीन बार धोये, इसके बाद सर का मसह करे फिर कानों का मसह करे, फिर गर्दन का मसह करे। मसह सिर्फ एक बार करना चाहिये फिर दोनों पाँव को टखनों तक तीन बार धोये
📕 (इस्लामी तालीम सफा नं: 08_09)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें