सवाल उलमा ए किराम की बारगाह में एक सवाल है के मर्द और औरत की क़ब्र के तख़्ते लगाने का तरीक़ा बता दें एक शख़्स का इंतिक़ाल हो गया है जल्दी बताना ह़ज़रत अभी ज़ुहर में मिट्टी है
जवाब मर्द व औरत दोनों के तख़्ते सरहाने की तरफ से लगाया जायेगा जैसा के मौलाना ताज मुह़म्मद ह़न्फी क़ादरी वाह़िदी उतरौलवी फतावा मुस्तफविया के हवाले से तह़रीर फरमाते हैं के अवाम में जो ये मशहूर है के मर्द का तख्ता आगे से लगायें और औरत का पीछे से ये जिहालत है बल्के मर्द व औरत दोनों का तख्ता सर की जानिब से लगाना चाहिए
📗अज़ बिस्तर अलालत से क़ब्र तक सफह 72
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें