लड़का पैदा होने का वजीफा़ ??


सवाल मेरे दोस्त की 4 औलादें हैं मगर 4.रों लडकियां ही हैं अगर लड़का के लिए कोई वज़ीफा हो तो बरा ए महरबानी ज़रुर बताऐं,

(कलीम खान दुबई)

जवाब लड़कियां होना बाइसे रह़मत व बरकत है अल्लाह उनके सदक़े में बहुत सी मुसीबत, बलायें परेशानी माँ बाप के उपर से टाल देता है बल्के उनका रिज़्क़ भी बहुत कुशादा कर देता है, खैर आपका जवाब हाज़िर है इमामुल अइम्मा सय्यिदुना इमामे आज़म रज़िअल्लाहु तआला अन्हु फरमाते हैं कि जो ये चाहता है के उसके यहाँ लड़का हो तो औरत के पेट पर उंगली रख कर ऐ कहे कि अगर लड़का है तो मैंने उसका नाम मुहम्मद रखा इंशाअल्लाह लड़का ही होगा फिर अगर लड़का ही हो तो उसका वही नाम रखे

📚 अहकामें शरीअत हिस्सा 01 सफह नः 83

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने