ज़िब्ह करने मे सर तन से जुदा हो गया तो क्या हुक्म है


सवाल  मुर्गा या मुर्गी ज़िबह़ कर रहे थे और ग़लती से उसका सर अलग ही हो गया तो अब क्या करें? उसका गोश्त ख़ाना जाइज़ है या नहीं

जवाब अगर मुर्गा मुर्गी का ज़िबह़ के वक़्त जानबूझकर सर अलग कर दिया तो ये मकरुह है मगर गोश्त ख़ाना ह़लाल है,और अगर भूलकर ग़लती से सर अलग हो गया तो कोई कराहत नहीं

फ़तावा हिन्दिया में है👇

ویستحب الاکتفاء بقطع الاوداج ولا یباین الرأس ولو فعل یکرہ'اھ


📚फ़तावा हिन्दिया जिल्द 5 सफह 287

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने