सजदे में जाते वक़्त किस जानिब ज़्यादा ज़ोर देना चाहिए

 


सवाल 

एक सवाल है कि सजदे में जाते वक़्त किस जानिब ज़्यादा ज़ोर देना चाहिए, और देना चाहिए या नहीं, इसका ख़ुलासा करें, आपकी महरबानी होगी

जवाब

सजदे में जाते वक़्त दाहिनी जानिब, ज़ोर देना और सजदा से उठते वक़्त बायें बाज़ू पर ज़ोर देना मुस्तहब है, कोई ज़रुरी नहीं।

📚 बहारे शरीअत जिल्द 3 सफह 173 📚 मोमिन की नमाज़ सफह 73

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने