सवाल
अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू क्या फरमाते है उलेमा ए एकराम व मुफ्तीयान एज़ाम इस मसले के बारे में कि नह़र से क्या मुराद है बराए करम जवाब इनायत फरमाए एैन नवाजिश होगी फक़्त वस्सालाम
साइल मोहम्मद हसीन अहमद फैजाबाद अल हिंद
अल जवाब बिऔनिल मुल्किल अल वहाब
इसी तरह के एक सवाल के जवाब में दुर्रे अल मुख्तार मे है कि हल्क़ के आखरी हिस्सा में नेजा़ वगैरह भौंक कर रगे काट देने को नहर कहते हैं
ब हवाला दुर्रे अल मुख्तार जिल्द 09 सफ्ह नः 491 ता 493
वल्लाहो आलमु बिस्साव
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें