क्या इंजेक्शन 💉 लगवाने से रोज़ा टूट जाता है ?


 क्या इंजेक्शन 💉 लगवाने से रोज़ा टूट जाता है ?

❈•───islami────❈───malumat────•❈

इंजेक्शन चाहे गोश्त में लगवाया जाए या नस में लगवाया जाए, उससे रोज़ा नहीं टूटता। अलबत्ता ओलमा-ए-किराम ने रोज़े में इंजेक्शन लगवाने को मकरूह फरमाया। लिहाज़ा जब तक ख़ास ज़रूरत ना हो तब तक इंजेक्शन ना लगवाएं। इस मसअले की तफ़्सील ओ तहक़ीक़ जानने के लिए देखिए

 📚 फतावा फैज़ुर्रसूल जिल्द 1, सफ़्हा नंबर 517 और फतावा मरकज़ी दारुल इफ्ता, सफ़्हा नंबर 359

📚 (ग़लत फेहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 71)

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने