बा वुज़ु सोने की फ़ज़ीलत


••─➤ हदीस पाक में है बा वुज़ु सोने वाला रोज़ा रख कर इबादत करने वाले की तरह है

बा वुज़ु मरने वाला शहीद है

मदीने के ताजदार ने हज़रत अनस से फ़रमाया 

••─➤ बेटा अगर तुम हमेशा बा वुज़ु रहने की इस्तिताअत रखते हो तो ऐसा ही करो, क्यू की मलकुल मौत जिस बन्दे कीरूह हालते वुज़ु में कब्ज़ करता है उसे के लिए शहादत लिखदी जाती है

📗शोएबुल ईमान 3/29 हदीस नः 2783

••─➤ मेरे आक़ा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खा अलैरहमा फरमातेहै हमेशा बा वुज़ू रहना मुस्तहब है

🔻मुसीबतो से हिफाज़त का नुस्खा🔻

••─➤ अल्लाह तआला ने हज़रते मूसा कलीमुल्लाह से फ़रमाया :ऐ मूसा ! अगर बे वुज़ु होने की सूरत में कोई मुसीबत पहोंचे तो खुद अपने आप को मलामत करना

📘शोएबुल ईमान ज़िल्द 03/सफा नः 29

••─➤ हमेशा वुज़ु रहना इस्लाम की सुन्नत है

📕फताव रज़विय्या मुखर्रज ज़िल्द 01/सफा नः 702

हवाला📚नमाज़ के अहकाम सफा 06

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Responsive Ad