किन चीजों से वुज़ू टूट जाता है नेज़ वुज़ू के मकरूहात कितने हैं


सवाल वुज़ू में कितनी बातें मकरुह हैं

जवाब वुज़ू में इक्कीस (21) बातें मकरुह हैं।

औरत के गुस्ल या वुज़ू के बचे हुए पानी से वुज़ू करना

वुज़ू के लिए नजिस (नापाक) जगह बैठना

नजिस (नापाक) जगह वुज़ू का पानी गिराना

मस्जिद के अन्दर वुज़ू करना

वुज़ू के आज़ा से बरतन में क़तरे टपकाना

पानी में रींठ या खंकार डालना

किबला की तरफ़ थूंक या खंकार डालना या कुल्ली करना।

बेज़रूरत दुनियां की बातें करना

ज़रूरत से ज्यादा पानी खर्च करना

पानी इस कदर कम खर्च करना के सुन्नत अदा न हो

मुंह पर पानी मारना

मुंह पर पानी डालते वक़्त फूकना

सिर्फ एक हाथ से मुंह धोना

गले का मसह करना

बांएं हाथ से कुल्ली करना या नाक में पानी डालना

दाहिने हाथ से नाक साफ करना

अपने लिए कोई लोटा वगैरह खास कर लेना

तीन नए पानियों से तीन बार सर का मसह करना

जिस कपड़े से इसतिन्जा का पानी खुश्क किया हो उससे आज़ाए वुजू पोंछना

धूप के गर्म पानी से वुज़ू करना

किसी सुन्नत को छोड़ देना।

📚बहारे शरीअत


सवाल किन चीजों से वुज़ू टूट जाता है।

जवाब पाखाना या पेशाब करना

पाखाना पेशाब के रास्ते से किसी और चीज का निकलना

पाखाना के रास्ते से हवा का निकल जाना

बदन के किसी मुकाम से खून या पीप निकलकर ऐसी जगह बहना के जिसका वजू या गुस्ल में धोना फर्ज है

खाना पानी या सफ़रा की मुंह भर क़ैय (उल्टी) आना

इस तरह सो जाना के जिस्म के जोड़ ढीले पड़ जाएं

बेहोश होना

जुनून होना

गशी होना

किसी चीज़ का इतना नशा होना के चलने में पांव लड़खड़ाएं

रुकू और सज्दा वाली नमाज़ में इतनी जोर से हंसना के आस पास वाले सुनें

दुखती आंख से आंसू बहना

👆इन तमाम बातों से वज़ू टूट जाता है

📗अनवारे शरीअत, सफ़ह 20/21/22/23

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

हमारे इस्लामी चैनल को लाईक और फॉलो लाज़मी करें फक्त वस्सालाम

https://youtube.com/@YadeTajushsharia

Post a Comment

और नया पुराने