बगैर बिस्मिल्लाह पढ़े वुज़ू हो जायेगा या नही



सवाल वुज़ू से पहले अगर किसी ने बिस्मिल्लाह नहीं पढ़ी तो क्या उसका वुज़ू हो जायेगा


जवाब अगर किसी ने वुज़ू से पहले

बिस्मिल्लाहिर्रह़मानिर्रह़ीम न पढ़ी तो वुज़ू हो जायेगा और वुज़ू से पहले बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ना सुन्नत है और सुन्नत के तर्क से फज़ीलत और कमाल की नफी होती है लिहाज़ा वुज़ू से पहले बिस्मिल्लाहिर्रह़मानिर्रह़ीम पढ़ लिया करें 

📚 बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह सफह 293

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Responsive Ad