क़ब्र के अन्दर ईंट से पक्की दिवार उठाना कैसा है


सवाल क़ब्र के अन्दर ईंट से पक्की दिवार उठाना कैसा है

जवाब क़ब्र में पक्की ईंट लगाना मकरुह है जैसा कि हुज़ूर सदरुश्शरिअह तह़रीर फरमाते हैं कि क़ब्र के उस ह़िस्से में मय्यत के जिस्म से क़रीब है पक्की ईंट लगाना मकरुह है इसलिए के ईंट आग से पकी है अल्लाह तआला मुसलमानों को आग के असर से बचाए

📚बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 4 सफह 843 📚फतावा हिन्दिया जिल्द 1 सफह 166

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें