वुज़ू में एक हाथ से मुंह धोना कैसा

 


सवाल वुज़ू में एक हाथ से मुंह धोना कैसा- मैं वुज़ू कर रही थी मैंने एक हाथ से मुंह धोया तो मेरी नानी ने मुझे डांटा और कहा के एक हाथ से मुंह धोने से वुज़ू नहीं होता तो क्या ये बात सही है

जवाब एक हाथ से मुंह धोया तो भी वुज़ू हो जायेगा- लेकिन दोनों हाथों से मुंह धोना चाहिए के ये सुन्नत है- अगर एक हाथ से धोया तो मकरुह कियोंके सुन्नत का तर्क मकरुह है यूंही हर मकरुह का तर्क सुन्नत है

📚बहारे शरीयत जिल्द 01 हिस्सा 02 सफह 301

📚दुर्रे मुख्तार व रद्दुल मह़तार जिल्द 01 सफह 269/280/283📚फतावा हिन्दिया जिल्द 01 सफह 4/9

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश


Post a Comment

और नया पुराने