औरत का नामहरम के हाथ से चूड़ियाँ पहनना कैसा❓
❈•───────❈───────•❈
यह हरामकारी काफी राइज है औरतों को मनिहारों के हाथों में हाथ देकर चूड़ियाँ पहनना सख्त हराम है । बल्कि इसमें दो हराम हैं, एक गैर मर्द को हाथ दिखाना और दूसरा उसके हाथ में हाथ देना हमारी इस्लामी माँ बहनों को चाहिए कि अल्लाह तआला से डरें उसके अज़ाब से बचें और इस फ़ेले हराम को फौरन छोड़ दें । बाज़ार से चूड़ियाँ ख़रीद लिया करें और घर में या तो औरतें एक दूसरे को पहना दें या घर वालों में से किसी महरम से पहन लें या शौहर अपनी बीवी को पहना दें तो गुनाह से बच जायेंगी
जो मर्द अपनी औरतों को मनिहारों से चूड़ियाँ पहनवाते हैं या उससे मना नहीं करते वह बहुत बड़े बेगैरत और दय्यूस हैं
सय्यिदी आलाहज़रत अलैहिर्रहमह इस मसअले के मुताल्लिक फ़रमाते हैं हराम हराम हराम हाथ दिखाना गैर मर्द को हराम, उसके हाथ में हाथ देना हराम, जो मर्द अपनी औरतों के साथ उसे रवा रखते हैं दय्यूस हैं
📚 (फतावा रज़विया जिल्द १० निस्फ़ आख़िर सफा २०८)
📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 161)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें