सवाल
अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू क्या फरमाते है उलेमा ए एकराम व मुफ्तीयान एज़ाम इस मसले के बारे में कि हलाल जानवर की कलेजी खाना कैसा है बराए करम जवाब इनायत फरमाए एैन नवाजिश होगी फक़्त वस्सालाम
साइल मोहम्मद फिरदौस आलम कालपी शरीफ
अल जवाब बिऔनिल मुल्किल अल वहाब
हलाल जानवर की कलेजी खाना जाइज़ और हलाल है रसूल-अल्लाह सल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया तर्जुमा तुम्हारे लिए दो मरे हुए जानवर और दो खून हलाल है वो मुर्दे मछली और टेड्डी है और दो खून कलेजी और तिल्ली है
बहवाला इब्न माजा़ ज़िल्द 02 सफ्ह नः 1102
वल्लाह आलमु बिस्सावाब
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें