कुत्ते के बदन या कपड़े से छु जाने का मसला

 


कुत्ते के बदन या कपड़े से छु जाने का मसला

❈•───islami────❈───malumat────•❈

कुछ लोग समझते हैं कि, कुत्ते का जिस्म अगर इंसान के जिस्म या कपड़े से लग जाये तो वो नापाक हो जाता है

ये उनकी ग़लत फ़हमी है, कुत्ते का सिर्फ़ छू जाना (टच हो जाना) नापाकी नहीं लाता, हां अगर कुत्ते के जिस्म पर नापाकी लगी हो, और आप जानते हैं कि वो नापाक चीज़ ही है, और वो उसके जिस्म से आपके लग गयी, तो जहाँ लगी वो जगह नापाक है। यूं ही कुत्ते का पसीना और उसका लुआब (थूक) भी नापाक है, वो भी जहाँ लगेगा नापाक कर देगा। सिर्फ़ कुत्ते का छू जाना नापाक नहीं करता

अलबत्ता कुत्ता पालना इस्लाम मै मना है, हां अगर शिकार या हिफ़ाज़त के लिए वाक़ई ज़रूरत हो, तो इजाज़त है। शौकिया और बग़ैर ख़ास ज़रूरत के लिए जाइज़ नहीं

📚 तफ़सील के लिए देखिये : फ़तावा रिज़विया, जिल्द 10, किस्त 1, सफ़्हा 196

📚 (ग़लत फेहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 28, 29)


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने