✿➺ सुवाल:
क्या मंगनी हो जाने के बाद, लड़की, अपने होने वाले शोहर से कॉल पे बात कर सकती है, एक इमाम साहिब कहते, बिल्कुल नही कर सकती, गुनाह है हराम है क्या सच मे गुनाह है
❀➺ जवाब
इमाम साहिब ने सही फरमाया, मगर तहक़ीक़ यही है की, इसमे एक ही सूरत है मुबाह की हो सकती है, की अगर शोहर आलिमे दीन या क़ाज़ीए इस्लाम या मुफ़्ती ए इस्लाम है, और उनके पास और भी औरतें फ़ोन वग़ैरह करती हैं और फोन पर कोई मसअला पता करती है तो फिर इसका क्या जुर्म, (जबकि वहां कोई अलिमा ना हो) बस इतनी इजाज़त है, बतौर साइल दीन का मसअला हो जैसे की आजकल, प्रोग्राम मे भी मुफ़्ती साहब को औरतें कॉल करती है और मसअला पता करती है जबकि वो भी ग़ैर होती है इसी तरह, ये भी बस दीन की रहनूमाई, ले सकती है इसके अलावा कुछ नही, (और ये भी हुक्म बस उलमा, मुफ़्ती वग़ैरह के लिए है, आम लोगों को तो इसकी भी इजाज़त नही) क्यूंकी सबके होने वाले शोहर आलिम हो ज़रूरी नही, इसिलए इमाम साहिब ने सही कहा।
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.48
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें