ताजिया दारी की शरई हैसियत ???

 


सवाल👇


क्या फरमाते हैं उलमा ए दीन मुफ्तियान ए किराम इस मसले के बारे में कि ताजि़या दारी की शरीअत मे क्या अस्ल है बराए मेहरबानी जवाब इनायत फरमाए ?


साईल मोहम्मद दानिश रजा़ रिज़वी कोड़ा जहानाबाद अल हिंद



जवाब


मुर्रवजा ताजिया दारी नाजायज़ व हराम है इजाज़त सिर्फ इतनी है कि हज़रत इमाम हुसैन रजी अल्लाह तआला अन्हो के मजा़र पुर अनवर का सहीह नक़्शा किसी काग़ज़ वगैरह पर बना हुआ अपने पास या अपने घर में रख सकते हैं जैसे खा़नये काबा गुम्बदें खि़जरा बग़दाद शरीफ अजमेर शरीफ वगैरह के बने हुए नक़्शे कलैंडरो वगैरह मे आते हैं और लोग बरकत हासिल करने के लिए उन्हें घरों मे टांगते है


ब हवाला फतावा रिज़विया शरीफ जिल्द नः24 सफा नः515



🌷والله و رسولہ اعلم باالصواب🌷


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने