नाखूनों को दांतों से काटना कैसा


सवाल नाखूनों को दांतों से कुतरने पर कौनसी बीमारी का ख़तरा रहता है बढ़े नाख़ून किस चीज़ का सबब है


अल जवाब नाख़ून बढ़ाने के नुक़सानात

नाख़ून को दांत से कुतरने पर बरस यानी कोढ़ हो जाने का खतरा है, मआज़ अल्लाह नाखून का बड़ा होना तंगीये रिज़्क़ का सबब है...

साइंसी तहक़ीक़ के मुताबिक़ एक सेहत मंद आदमी का नाख़ून हर महीने में 3 मिलीमीटर तक बढ़ता हैं इस तरह एक नार्मल आदमी की उंगलियां 50 सालों में तक़रीबन 1.8 मीटर नाख़ून पैदा करती है

सोशल मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक़ बढ़े हुए नाख़ून से टाईफाइड इसहाल पेचिस हैज़ा आंतों में कीड़े और सूजन का मर्ज़ हो जाता है

तिब्बी उसूल के मुताबिक़ पेट के कीड़ों के अंडे अक्सर नाख़ून की जड़ में ही पोशीदा होते हैं अगर नाख़ून साफ़ न किये जायें तो खाने के साथ ये जरासीम पेट के अंदर चले जाते हैं जिससे पेट में कीड़े पैदा होने का पूरा अमक़ान रहता है

जो औरतें नाख़ून बड़ा रखने की शौकीन होती हैं उनमें अक्सर खून की कमी पायी जाती है...अफ़्सोस हमारी माँ-बहने इस काम मे मुवल्लीस है दुनिया मे मुसलमानो की इज़्ज़त तार-तार हो रही है और ये पता नही कब जागेगी ??

( बहारे शरीअत,हिस्सा-16 सफह-195,196 /इबादात और जदीद साइन्स, सफह 31)

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने