उल्टा कपड़ा पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है


सवाल ह़ज़रत उलटा कपड़ा पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है जवाब इनायत करें?

जवाब उलटा कपड़ा ( व Reverse) कपड़ा पहन कर या ओढ़ कर नमाज़ पढ़ना मकरुहे तह़रीमी है, उलटा कपड़ा पहनना या ओढ़ना खिलाफे मो'ताद (Discourteous)में दाखिल है ख़िलाफ़े मो'ताद यानि इस तरह़ कपड़ा पहनना या ओढ़ना कि उस तरह़ कपड़ा पहन कर या ओढ़कर कोई शख़्स बाज़ार में या अक़ाबिर (सम्मानीय व्यक्ति) के पास न जा सके तो अल्लाह तआ़ला के दरबार का अदब और ताज़ीम ज़ियादा लाज़िम और ज़रुरी है, लिहाज़ा उलटा कपड़ा पहन कर या ओढ़कर नमाज़ पढ़ने से नमाज़ मकरुहे तह़रीमी होगी

📚मोमिन की नमाज़ 266 📚बहारे शरीअ़त जिल्द 3 सफह 170 📚फ़तावा रज़वियह शरीफ़ जिल्द 3 सफह 438

नोट ऐसी नमाज़ को लौटाने का हुक्म होगा फक़्त वस्सालाम 

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने