नफिल नमाज बैठकर पढ़ना कैसा है


सवाल 

क्या नफ़िल नमाज़ बैठ कर पढ़ सकते हैं...?

जवाब 

खड़े होकर नमाज़ की ताकत हो तब भी नफ़िल नमाज़ बैठ कर पढ़ सकते हैं मगर खड़े होकर पढ़ना अफजल है हदीसे पाक में है बैठकर पढ़ने वाले की नमाज खड़े होकर पढ़ने वाले से निसफ सवाब वाली है और अगर उज़्र की वजह से बैठ कर पढ़े तो सवाब में कमी होगी आजकल आम तौर पर यह रिवाज हो गया है खड़े होकर पढ़ने की ताकत होने के बावुज़ूद भी बैठकर नफिल नमाज पढ़ते हैं तो यह दुरुस्त तो है मगर उससे सवाब में कमी होगी

📚 बहारे शरीअत, हिस्सा,2 फर्ज नमाज़ो का बयान

और एैसा ही फतावा फैजर्रसूल ज़िल्द 02 सफ्ह नः 240 मे भी है 

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Responsive Ad