मुस्लिम औरतों को साड़ी पहनना कैसा है

मुस्लिम औरतों को साड़ी पहनना कैसा है 



✿➺ सुवाल


औरतें साड़ी जो बाँधती हैं काफ़िर औरतों की तरह क्या वो सही है?


❀➺ जवाब


साड़ी पहनने मे हर्ज नही, हर्ज साड़ी मे उस वक़्त होगा, जब ग़ैर मर्द के सामने जाएगी की सत्र का पर्दा ना हो सकेगा, या हालत ए नमाज़ मे अगर सत्र दिखाई देता है तो नमाज़ नही होगी, अगर ऐसा कुछ नही सिर्फ़ घर मे अपने शोहर के साथ है तो पह्न सकती है. मगर इसकी आदत ना करे क्यूंकी कभी तो कोई रिश्तेदार मेहमान वग़ैरह घर मे आएगा ही और वही लिबास इख्तियार करना चाहिए जिससे पर्दा-पोशी ज़्यादा हो सके

एैसा ही फतावा अमजदिया ज़िल्द 04 सफा नः 144/145 पर भी है


ह़वाला 📗 पर्दादारी, सफा नं.16,17


  


✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार  

Post a Comment

और नया पुराने